यह पुस्तक हिंदी भाषा में अपनी तरह की संभवतः पहली पुस्तक है। यह उन सभी के लिए है जो किसी न किसी रूप में ‘कंटेंट’ विशेषकर ‘कंटेंट क्रिएशन’ यानी ‘मीडिया सामग्री निर्माण’ से जुड़े हुए हैं या जुड़ना चाहते हैं। आज के डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के दौर में देखा जाए तो ऐसा शायद ही कोई होगा जिसका ‘कंटेंट’ से कोई वास्ता न हो, लिहाजा यह पुस्तक सभी के लिए है।
कोई वेबसाइट चलाते हों, यू-ट्यूबर हों, रील बनाते हों, ब्लॉगर हों, व्लॉगर हों, अपना पेज लिखते हों, पॉडकास्टर हों, ऑनलाइन न्यूज पोर्टल संचालित करते हों या किसी भी तरह के कंटेंट क्रिएटर हों या फिर डिजिटल मीडिया व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर किसी भी प्रकार के कंटेंट चैनल के संचालक हों या होना चाहते हों, यह सबके लिए उपयोगी है।